बाराबंकी: वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने किया हंगामा

ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच विवाद में पिस रहे कर्मचारी

बाराबंकी: वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने किया हंगामा

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। रामसनेहीघाट नगर पंचायत में ईओ और चेयरमैन के बीच विवाद में अब सफाई कर्मचारी पिसने लगे हैं। सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने से नाराज हैं। समस्या का समाधान न होता देख नगर पंचायत में दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने हंगामा किया। नाराज कर्मचारी अपनी मेहनत के वेतन की मांग कर रहे थे। 

नाराज सफाई कर्मियों ने बताया कि ईओ धीरज सिंह ने वेतन वाले लेटर पर हस्ताक्षर 10 अगस्त को कर दिया था। लेकिन चेयरमैन डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव के द्वारा अभी तक हस्ताक्षर न करने से हम लोगों का वेतन नहीं निकल पा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि जब चेयरमैन इस बारे में बात की गई, तो चेयरमैन ने उनसे कहा कि जाओ अधिकारियों से ही ले लो। हालांकि चेयरमैन ने आरोपों से इनकार किया और वेतन जल्द दिलवाने की बात कही है।

नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि हमने हस्ताक्षर कर दिया था। उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि जितने भी सफाई कर्मचारी हैं, इन लोगों से अगर हम कुछ कहते है तो वह उसको नजरअंदाज कर देते हैं। कभी कोई कार्य करने को कह दो तो अनसुना कर देते हैं। जब वेतन लेना होता है तब हस्ताक्षर करवाने आ जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में चेयरमैन का भी अधिकार है। जनता अपनी समस्याएं लेकर उनके पास भी आती है। यह सभी सफाई कर्मचारी सिर्फ ईओ और बाबू की सुनते हैं। भिटरिया चौराहे पर तमाम गंदगी फैली हुई है और जल भराव भी है।

अगल-बगल की तमाम जगहों पर गंदगी और बरसात का पानी भरा हुआ है। उसकी सफाई के लिए कहा भी जाता है, लेकिन सफाई कर्मचारी उसको भी नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन संबंधी कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जल्द ही सभी को वेतन मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें:-समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ‘निंदनीय’ पोस्ट पर अमित मालवीय ने दायर की याचिका, जानें मामला

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज