UP STF: संगठित अपराध मुक्त प्रदेश बनाने पर एसटीएफ को पदकों की बरसात

मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस के लिए एसटीएफ के चालकों को भी मिला पदक

UP STF: संगठित अपराध मुक्त प्रदेश बनाने पर एसटीएफ को पदकों की बरसात

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाइयों और मुठभेड़ों को अंजाम देकर संगठित अपराध को जड़ से समाप्त करने के कारण इस बार एसटीएफ पर पदकों की बरसात हो गई। शीर्ष अधिकारी को दूर की बात है, मूठभेड़ों के दौरान अदम्य साहस दिखाने पर चालकों को भी पुरस्कार से नवाजा गया है। राष्ट्रपति पदक के साथ-साथ राज्यपाल और डीजीपी की ओर से भी पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।

एसटीएफ के नौ अधिकारियों, कार्मिकों को गैलेंट्री अवार्ड से नवाजने की घोषणा की गई है। इसके अलावा चालक शिवशंकर प्रसाद को राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गई है। चालक राजेश उपाध्याय एवं मानवेंद्र सिंह को गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक, मो. यहीजुद्दीन को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, योगेंद्र सिंह यादव को डीजीपी की ओर से सराहनीय सेवा एवं भोलानाथ यादव एवं राजमणि यादव को डीजीपी की ओर से प्रशंसा चिन्ह प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, घनश्याम राय, बरनाम सिंह, दयाराम यादव, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विनोद सिंह, संजय सिंह को गृहमंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त हुआ है। उत्कृष्ट सेवा पदक 2024 के लिए निरीक्षक जयप्रकाश राय, अमित, आरक्षी सौरभ शुक्ला, मुख्य आरक्षी सुबोध कुमार सिंह को चुना गया है।

अति उत्कृष्ट सेवा पदक 2023 के लिए उपनिरीक्षक रामनरेश दास, विद्यासागर, यशवंत सिंह और मनोज कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रामशंकर का चयन हुआ है। गृहमंत्रालय भारत सरकार से अति उत्कृष्ट सेवा पदक 2023 के लिए निरीक्षक गुलजार अली, आदित्य कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी बैजनाथ, श्रीराम, अस्तभान यादव को चुना गया। डीजीपी की ओर से उत्कृष्ट सेवा मेडल के लिए उपनिरीक्षक जावेद अली सिद्दीकी को चुना गया।
प्लेटिनम दीपक को सत्यसेन यादव को स्वर्ण पदक

डीजीपी की ओर से शौर्य प्रशंसा चिन्ह के लिए निरीक्षक दीपक सिंह प्लेटिनम पदक तो एएसपी सत्यसेन यादव को स्वर्ण पदक मिला है। विनय कुमार सिंह, अक्षय परवीर त्यागी, राहुल कुमार को भी स्वर्ण पदक मिला है। सुनील कुमार, अरुण कुमार निगम और दीपक कुमार, राहुल परमार, केशव शांडिल्य, प्रदीप कुमार सिंह, योगेंद्र पाल, रामनरेश दास, संजय कुमार, राशिद अली, मनीष कुमार उपाध्याय, आसुतोष तिवारी, मोहित गौड़, गुलजार सिंह, अनिल कुमार चौरसिया, रकम सिंह सहित 39 को रजत पदक मिला है।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराया, कहा- देश स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल