78वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई
लखनऊ, अमृत विचार। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि ये आजादी हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के असाधारण बलिदानों से प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि उनका बलिदान हमें अपनी स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों को कृतज्ञता के साथ संजोने की याद दिलाता है। इस ऐतिहासिक दिन पर हम एकता, न्याय, समानता और भाईचारे के मूल संवैधानिक सिद्धांतों के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि करें और एक ऐसे दृढ़, प्रगतिशील व समृद्ध आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें जो देश की समृद्ध सभ्यतागत लोकाचार का प्रतीक हो।
बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस हम सभी को स्वाधीनता सेनानियों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करने के संकल्प के साथ जोड़ता है।
प्रदेश वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 15, 2024
माँ भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन!
अपने अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता है।
आइए, आज के पावन दिन हम… pic.twitter.com/F3LBNOGYvC
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराया, कहा- देश स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है