गोंडा: इंडिगो कंपनी में एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से 5.15 लाख की ठगी

दो जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गोंडा: इंडिगो कंपनी में एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से 5.15 लाख की ठगी

बभनजोत/गोंडा, अमृत विचार। खोड़ारे थाना क्षेत्र के करनपुर की रहने वाली युवती को इंडिगो कंपनी में एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो जालसाजों ने 5.15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

खोड़ारे थाना क्षेत्र के करनपुर की रहने वाली युवती कोमल यादव के मुताबिक अयोध्या जिले के शिवशंकर कॉलोनी के रहने वाले हरीश तिवारी व गिन्नी बाजार के सुशील कुमार तिवारी ने उसे इंडिगो कंपनी में एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का वादा किया था। बदले में दोनों ने उससे 5.15 लाख रुपये लिए थे। कोमल ने बताया कि अलग-अलग यूपीआई आईडी से उसने 3 लाख 7 हजार रुपए सुशील कुमार तिवारी के फोन पे नंबर पर भेजा था, जबकि बाकी के पैसे उनके द्वारा बताए गए खाते में जमा कराए गए थे। 

कोमल ने बताया कि पैसा लेने के बाद दोनों ने उसे यह कहकर मुंबई बुलाया कि उसका इंडिगो में एयर होस्टेस के पद पर सेलेक्शन हो गया है। आरोपियों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात भी भेजा। दोनों पर विश्वास कर वह मुंबई पहुंच गयी लेकिन वहां दोनों ने अपने सहयोगियों के साथ उसे प्रताड़ित किया। धोखाधड़ी की आशंका होने पर वह मुंबई से भागकर अपने गांव लौट आई और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने दोनों के परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होंने 3.65 हजार का दो चेक दिया लेकिन बैंक में वह चेक फर्जी निकला। कोमल ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में पहुंचकर की थी। थानाध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: रेलवे का रिटायर्ड कर्मी चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भांडाफोड़...दो युवतियों समेत संचालक गिरफ्तार