बीड सरपंच हत्या: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया ‘जल समाधि’ प्रदर्शन

बीड सरपंच हत्या: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया ‘जल समाधि’ प्रदर्शन

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के बीड के एक गांव में कई लोगों ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को ‘जल समाधि’ आंदोलन किया।

यह आंदोलन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की ओर से पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए जाने के एक दिन बाद हो रहा है। कराड सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित है। उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) हत्या और जबरन वसूली के मामलों की जांच कर रहा है।

बीड जिले के केज तहसील के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण करने के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं। कराड और एक अन्य व्यक्ति को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को कई ग्रामीणों ने हत्या मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 'जल समाधि' आंदोलन किया और वे मसाजोग स्थित एक झील में कमर तक गहरे पानी में खड़े हुए।

प्रदर्शनकारियों में से एक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ संतोष देशमुख को न्याय मिलना चाहिए। हत्या के 23 दिन बाद भी मामले के तीन आरोपी फरार हैं।’’ अधिकारियों के अनुसार छह आरोपियों में से पुलिस ने अब तक प्रतीक घुले, जयराम चाटे और महेश केदार को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य - सुदर्शन घुले, सुधीर सांगले और कृष्णा अंधाले फरार हैं।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछा- क्या भाजपा के “गलत कामों” का समर्थन करता है RSS

ताजा समाचार

शीतलहर से इंसान और बेजुबान ठिठुरने को मजबूर: कानपुर में सर्दी लगने के कारण युवक और अधेड़ की मौत
नोटिस का ACP मोहसिन ने दिया जवाब, कहा- पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती, Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला
कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर में ऑनलाइन टॉस्क का झांसा देकर 25 लाख ठगे: निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की रकम हड़पी
मैंने संन्यास नहीं लिया, सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है: रोहित शर्मा
Bareilly: नगर निगम में पैसों का खेल! पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप, मेयर ने अफसरों की दी कार्रवाई की चेतावनी