Kasganj News: केए.पीजी कॉलेज में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन...नए सत्र के बारे में दी छात्र- छात्राओं को दी जानकारी
कासगंज, अमृत विचार। केए.पीजी कॉलेज में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार जैन , विशिष्ट अतिथि उपसचिव संतोष कुमार माहेश्वरी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार माहेश्वरी, नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बोहरे एवं प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार रुस्तगी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन किया।
एमएलसी ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। एक कथन के माध्यम से कहा कि कहने को सम्राट बड़ा है और सुखी दरबार है, सबसे बड़ा वही है, जो शिक्षावान है। उन्होंने शिक्षक, शिक्षा एवं शिक्षार्थियों की प्रशंसा की।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार जैन ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक संसाधनों के सदुपयोग करने एवं शिक्षकों का भरपूर सहयोग प्राप्त करने के लिएअपने विचार रखे। प्रबंधकारिणी समिति के उपसचिव संतोष कुमार माहेश्वरी ने अगस्त क्रांति दिवस एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अच्छे विद्यार्थी के सात लक्षण भी बताए। उन्होंने अपनी बातों को सूत्र.. तुम बेहतर हो बेहतरीन की तलाश करो , मिल जाए नदी तो समुद्र की तलाश करो.. के माध्यम से सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
पूर्व चेयरमैन राजेंद्र कुमार बौहरे ने कॉलेज के प्राचार्य के कार्यों के सराहना की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार रूस्तगी ने सभी सम्मानित मंचासीन अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अंजना वशिष्ठ, डॉ. ए.पी. गुप्ता, डॉ. एम. एस. चंदवरिया, चीफ प्रॉक्टर डॉ. मिथिलेश वर्मा, डॉ. कमलेश कुमार सिंह , डॉ. प्रवीन कुमार जादौन, डॉ. संतोष यादव, डॉ. अनुपम पाठक , डॉ. उमेश कुमार, डॉ. पवन दुबे, डॉ. साबिस्ता अंजुम , डॉ. पूनम रानी शर्मा , डॉ. हर्ष मिश्रा , डॉ. अजीत यादव , लेफ्टिनेंट अभिषेक यादव , डॉ. कुशहर साहनी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- Kanpur News: रिटायर्ड आर्डिनेंसकर्मी को गाय ने पटका...मौत, खाना खाने के बाद टहलने निकले थे