मुरादाबाद : खत्म हुआ इंतजार, 10 अगस्त से भरिए मूंढापांडे हवाई अड्डे से उड़ान

शनिवार को लखनऊ के लिए हवाई अड्डे से उड़ेगी फ्लाइट

मुरादाबाद : खत्म हुआ इंतजार, 10 अगस्त से भरिए मूंढापांडे हवाई अड्डे से उड़ान

मुरादाबाद,अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद मूंढापांडे हवाई अड्डे से उड़ान शुरू हो रही है। शनिवार 10 अगस्त को हवाई अड्डे से पहली उड़ान लखनऊ के लिए शुरू की जाएगी। हवाई सेवा को शुरू करने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। लेकिन, अब महानगरवासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।

मुरादाबाद हवाई अड्डे की शुरूआत इसी साल 10 मार्च को हुई थी। लेकिन, अभी तक हवाई अड्डे से उड़ान शुरू नहीं की गई है। कई बार तारीख बदलने के बाद अब 10 अगस्त को उड़ान की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मुरादाबाद हवाई अड्डे से पहली उड़ान लखनऊ के लिए होगी। जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग की महाप्रबंधक शिवानी जैन ने बताया कि 10 अगस्त से लखनऊ के लिए पहली हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। जिसके बाद अभी फिलहाल सप्ताह में तीन दिन तक हवाई सेवा मिलेगी। 

उन्होंने बताया कि शनिवार 10 अगस्त को 9:59 बजे लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। लखनऊ तक के टिकट का बेस फेयर 999 रुपये है, लेकिन जीएसटी और अन्य टैक्स मिलाकर लगभग 1300 रुपये किराया हो रहा है। सुबह 9:59 बजे मुरादाबाद हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए पहला विमान उड़ान भरेगा। लखनऊ पहुंचने में एक घंटा 15 मिनट तक का समय लगेगा।

ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024 : 19 को मनेगा रक्षाबंधन, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त