हल्द्वानी: बिना लिए पास हो गया 74 हजार का लोन

हल्द्वानी: बिना लिए पास हो गया 74 हजार का लोन

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक व्यक्ति को लोन की जरूरत पड़ी तो वह बैंक पहुंचा। पता लगा कि उसके खाते पर पहले से ही लोन चला रहा है, जिसकी किस्त भी जमा नहीं हैं। उसकी सिविल खराब हो चुकी है और अब उसे लोन नहीं मिलेगा। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। क्योंकि जो लोन उसके खाते पर चल रहा था, वह उसने कभी लिया ही नहीं था। पीड़ित ने बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।  

इंदिरानगर निवासी मोहम्मद सलीम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि 30 मई को वह अपने होम लोन की जानकारी के लिए ऊधमसिंह नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गया था। तब पता चला कि उसकी सिविल कम है। बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके पेन कार्ड पर कैपिटल ट्रस्ट की ओर से 73,969 रुपये का लोन पहले से चल रहा है।

वर्तमान में लोन की धनराशि 95,337 हो चुकी है। इसकी किस्तें भी जमा नहीं की जा रही हैं। पीड़ित ने जब देवलचौड़ स्थित कैपिटल ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल और सुल्तानपुर दिल्ली स्थित मुख्यालय से जानकारी ली तो उन्होंने भी इसके बारे में कुछ नहीं बताया। पीड़ित ने अल्पसंख्यक आयोग से भी मामले की शिकायत की है। बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज