प्रयागराज: मां गंगा की गोद में बजरंगबली ने किया स्नान, महंत ने किया अभिषेक

सुबह 6:50 पर मंदिर की गर्भ गुफा में प्रवेश किया पानी

प्रयागराज: मां गंगा की गोद में बजरंगबली ने किया स्नान, महंत ने किया अभिषेक
प्रयागराज में बंधवा स्थित लेटे हुए श्री बड़े हनुमान जी को मां गंगा ने कराया स्नान

प्रयागराज। बुधवार को मां गंगा ने बंधवा स्थित लेटे हुए बड़े हनुमानजी को स्नान करा दिया। सुबह 6.50 बजे गंगा का पानी तीव्रता के साथ मंदिर के गर्भ गुफा में प्रवेश किया। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी ने मां गंगा के आगमन पर दूध से अभिषेक किया और आरती किया। मंदिर में स्नान का स्वरूप देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है। मंदिर के पुजारी व अन्य कर्माचारी लोगों को मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा रहे है।

पानी की तीव्रता और हनुमान हलजी के गहराई में होने के कारण कोई भी घटना घट सकती है। ऐसे मंदिर के कपाट को बंद किया गया है। मंदिर में आने वाले श्रृद्धालु बाहर से ही दर्शन कर रहे है। गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में घाट के चारों तरफ फोर्स की तैनाती की गयी है। मंदिर के पहले बांध रोड से लोगों को दर्शन करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

निचले इलाकों में रहने वालों की बढ़ मुसीबत
जल स्तर बढ़ने के बाद से गंगा के किनारे रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ रही है। गंगा का पानी तीव्रता के साथ बढ़ रहा है। मंदिर के आगे तक पानी बढ़ने से आस पास रहने वाले लोगों को अब रहने के लिए व्यवस्थित स्थान की तलाश करनी पड़ रही है। लोगों की दुकाने भी डूबने से कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: आजम खान और उनके करीबियों के एक आपराधिक मामले में फैसला सुरक्षित- HC

ताजा समाचार

कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना
IND vs AUS : रोहित-कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक, वे ही तय करेंगे भारत के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ...संन्यास पर बोले कोच गौतम गंभीर
जम्मू हादसे में बलिदान हुआ कानपुर का लाल: सेना में सिपाही के पद पर तैनात थे, कल शहर आ सकता पार्थिव शरीर, गांव में शोक की लहर
अहाना एन्क्लेव में 5 से 10 लाख तक बढ़ेंगे फ्लैट के दाम, जल्द लागू होंगी नई दरें 
बहराइच: मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, दो बाइक और ठेलिया समेत अन्य सामान जलकर राख