बाराबंकी: ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा प्रयोग, जानें वजह

बाराबंकी: ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा प्रयोग, जानें वजह

बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के चलते हर सरकारी कार्यालय में शौचालय बनवाया गया था, ताकि खुले मैदान में गंदगी न फैले व रोगों से भी निजात मिल सके। लेकिन विकास खण्ड बनीकोडर परिसर में बना सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य अवस्था में पड़ा है। 

शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लेकिन परिसर में बने शौचालय की गंदगी के बारे में जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं। बनीकोडर विकासखण्ड के अंतर्गत 87 ग्राम पंचायत आती हैं। उन सभी ग्राम पंचायतों से दर्जनों लोग प्रतिदिन ब्लॉक परिसर किसी न किसी कार्य से आते हैं। 

ब्लॉक में शौचालय न होने से लोगों को दिक्कतें हो रही थीं। लोगों की इस समस्या को देखकर शौचालय का निर्माण कराया गया। वर्ष 2020-21 में तत्कालीन अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने इसका लोकार्पण किया था। उसके बाद शौचालय चालू कर दिया गया। 

लेकिन वर्तमान में शौचालय निष्प्रयोज्य पड़ा है। गंदगी के कारण कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार मौन हैं। इस सम्बंध सहायक विकास अधिकारी पंचायत शैलेंद्र दुबे से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय में हमको जानकरी नहीं है।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला को पुलिस ने भेजा जेल

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी