Kanpur: सेवानिवृत्त IIT प्रोफेसर के प्लॉट पर अवनीश के अधिवक्ता साथी का कब्जा; पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, FIR दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र में आईआईटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के करोड़ों रुपये कीमत के प्लॉट पर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथी अधिवक्ता मोहित बाजपेई पर कब्जा करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी। जिसके बाद उनके आदेश पर अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने प्लॉट का ताला तोड़ दिया इसके बाद उनका नाम मिटाकर अपना नाम लिख दिया।
जिला लखनऊ के आलमबाग हरिहर प्रसाद नगर निवासिनी आईआईटी कानपुर से सेवानिवृत्त वीना काकरिया ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि अपने रिश्तेदार के साथ बिठूर के बगदौधी कछार परगही कछार नारामऊ में 10-10 बिस्वा जमीन खरीदी थी। संबंध होने के चलते दोनों जमीनों पर एक साथ बाउंड्री करा ली थी। 21 अक्तूबर 2023 को यशोदा नगर निवासी अधिवक्ता मोहित बाजपेई ने पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया इसमें सिर्फ मोहित ही नहीं उसका पूरा गिरोह सक्रिय था।
आरोप लगाया कि अधिवक्ता होने के कारण पुलिस ने भी सहयोग नहीं किया। उधर अधिवक्ता ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे कोर्ट से एक स्टे भी हासिल कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष के पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे। पीड़िता के अनुसार जब 29 जुलाई को सिविल लाइंस की नजूल की जमीन पर कब्जा करने के मामले में भी अधिवक्ता पर नामजद मुकदमा हुआ तो उन्हें न्याय की उम्मीद जाग गई।
एक करोड़ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया
इस मामले में बीच में पड़े एक विधायक और कई अधिवक्ताओं के बीच बैठक की गई। जिसमें मोहित बाजपेई की ओर से 1 करोड़ रुपये में जमीन छोड़ने की बात कही गई। लेकिन महिला प्रोफेसर ने उसके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। पीड़ित महिला का आरोप है, कि किसी तरह पुलिस अफसरों ने जमीन पर तो कब्जा दिलवा दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी।