Kanpur: बारूद में विस्फोट की चपेट में आए दंपती की मौत, चार घायल, कई मकानों में आई दरारें, वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थाना क्षेत्र में स्थित घर में बारूद में धमाके की चपेट में कई लोग आ गए। घटना में दंपती की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीसामऊ थाना क्षेत्र में गांधीनगर स्थित मनेज्ञ पार्क के पीछे एक बड़ा धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आने से सुरेन्द्र उम्र 40 वर्ष और उसकी पत्नी नवीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार लोग भी घायल हुए हैं।
धमाका इतना भीषण था कि कई मकानों में दरारें आईं। 10-12 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस फौरन फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। घटनास्थल पर पटाखे भी बरामद हुए। लोगों में चर्चा थी कि पटाखों में धमाका होने से घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।