रुद्रपुर: मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के परिवहन कर्मी, कामकाज ठप

रुद्रपुर: मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के परिवहन कर्मी, कामकाज ठप

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना के बाद परिवहन विभाग के चार निलंबित कर्मियों की बहाली नहीं होने से विभाग के कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। विरोध में कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिवसीय हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि जब तक निलंबित कर्मियों की बहाली नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं परिवहन कर्मियों के कामकाज ठप करने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी एआरटीओ रुद्रपुर कार्यालय में एकत्रित हुए और कामकाज ठप कर धरने पर बैठ गये। इस दौरान संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा चौधरी ने कहा कि चार धाम यात्रा में जिस तरह बिना किसी गलती के चार परिवहन विभाग के कर्मचारियों को निलंबित किया गया है वह न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग जब तक निलंबित कर्मियों की बहाली नहीं करता तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।

संगठन के जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश ने कहा कि संगठन के आह्वान पर पूरे जिले में विभागीय कार्य पूरी तरह ठप रहा। सरकार को चाहिए कि वह संगठन की मांगों पर विचार कर तत्काल निलंबित कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश जारी करे। वहीं परिवहन कर्मियों की हड़ताल का असर कामकाज पर भी देखने को मिला। इस दौरान लाइसेंस, फिटनेस सहित अन्य पटलों पर कामकाज पूरी तरीके से ठप रहा। लोगों को बगैर काम के ही घर लौटना पड़ा। इस अवसर पर विमल सनवाल, शोभित, योगेश बिष्ट, नवीन नौटियाल, सुबोध, वीरेंद्र जोशी, हरीश पांडेय, मनोरमा, नीतू, अमित, तारा खोलिया समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।