पुलिस ने जिससे समझौता कराया, उसी ने किया जानलेवा हमला

हल्द्वानी, अमृत विचार : मोबाइल छीनने के एक मामले में मंडी पुलिस ने आरोपी से पीड़ित का समझौता करा दिया। इसके बावजूद आरोपी ने पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया और उसकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। लगातार दो बार घटना हुई, तो मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यू मंडी दुर्गा भवन बरेली रोड निवासी शुभम तेजवानी पुत्र लक्ष्मण दास तेजवानी के मुताबिक, बीती 11 अप्रैल को वह एक दुकान पर अपने दोस्त कपिल के साथ बैठा था।
आरोप है कि तभी गौरव नाम का व्यक्ति वहां पहुंचा और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस से शिकायत करने पर उसे चार घंटे में पकड़ भी लिया गया। पुलिस ने मोबाइल शुभम को सौंपा और उससे लिखित में लेकर आरोपी को छोड़ दिया। आरोप है कि उसी रात करीब पौने 11 बजे गौरव ने अपनी कार से मोहित की कार में टक्कर मार दी और जानलेवा हमला भी किया। मोहित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।