बरेली : सुसाइड से पहले वीडियो में बोला किशोर, जा रहा हूं मां...मेरी वजह से पापा ने सुनी गालियां

बरेली : सुसाइड से पहले वीडियो में बोला किशोर, जा रहा हूं मां...मेरी वजह से पापा ने सुनी गालियां

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एक किशोर अपने पिता के अपमान से इतना आहत हुआ कि जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। पिता का अपमान किसी और ने नहीं बल्कि किशोर की प्रेमिका के परिजनों ने किया था। जहर खाने के बाद युवक ने एक वीडियो बनाया। जिसमें युवक को कहते सुना जा सकता है कि मां-पापा मैं जा रहा हूं...तुम अपना ख्याल रखना। मेरी वजह से पापा को गालियां सुननी पड़ी। सुसाइड के बाद बनाया गया युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  

पूरा मामला बरेली जिले के मुड़िया भीकमपुर गांव थाना हाफिजगंज का है। यहां रहने वाला 16 वर्षीय अजीत जिस लड़की से प्यार करता था उसके परिवार वालों को उनके इस प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया। फिर क्या था, लड़की के परिजनों अपनी बेटी को न सिर्फ धमकाया बल्कि किशोर से मिलने के लिए मना किया। लेकिन लड़की ने अपने घर वालों की बात नहीं मानी और तीन दिन पहले किशोर के घर पहुंच गई और उसके परिजनों को पूरी बात बताई। किशोर के परिजनों ने समझदारी दिखाई और लड़की को लेकर हाफिजगंज थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने समझा बुझाकर किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लेकिन बाद में मामला फिर उखड़ा और लड़की के परिजनों ने किशोर के पिता को खूब गालियां दीं। बात को बढ़ता देख किशोर के पिता ने अपनी गलती मान ली। लेकिन इस बात को युवक ने पिता के अपमान के तौर पर लिया और अवसाद में चला गया।

बुआ के गांव जाकर उठाया आत्मघाती कदम
सोमवार को किशोर थाना क्षेत्र शेरगढ़ के गांव मानपुर अड्डा स्थित अपनी बुआ के घर आया हुआ था। यहां बुआ के बेटे का जन्मदिन्म दिन था। किसी को अंदाजा नहीं था कि अजीत ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेगा। मानपर अड्डा में उसने कीटनाशक खरीदा और उसे खाकर वीडियो वायरल किया। बेहोश किशोर मानपुर अड्डे पर मिला। जहां से बुआ के परिवार वाले अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

वीडियो में बोला किशोर, अब पापा को कोई कुछ नहीं कहेगा...
युवक ने जो वीडियो वायरल किया वो बेहद दर्दनाक है। वीडियो में किशोर रोते हुए कह रहा है कि "मां मेरी वजह से पापा को गालियां सुननी पड़ी, अब मैं जा रहा हूं। मेरे जाने के बाद पिता से कोई कुछ नहीं कह पाएगा। वह अपनी मां को रोते हुए कहता है कि मां सबका ख्याल रखना।

कोचिंग में दूसरी जाति की लड़की से हुआ था प्यार
दरअसल अजीत का प्रेम प्रसंग गांव की ही लड़की के साथ हो गया था। अजीत कक्षा 12 का छात्र था तो लड़की 10 वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों कोचिंग साथ पढ़ने जाते थे। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई। दोनों अलग-अलग जातियों के बताए जाते हैं। लिहाजा लड़की के परिवार वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने उसको मना किया था।