बरेली: जिला सहकारी बैंक में रकम जमा कराने के बहाने ठगी

बरेली: जिला सहकारी बैंक में रकम जमा कराने के बहाने ठगी

बरेली, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंक में रुपये जमा कराने और ऋण दिलाने के बहाने एक महिला से हजारों रुपये की ठगी कर ली गई। महिला की शिकायत पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली क्षेत्र की गिहार बस्ती निवासी पूनम ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें शांति विहार निवासी दिनेश चंद्र कनौजिया मिला। उसने बताया कि वह जिला सहकारी बैंक की नवाबगंज शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसने कहा कि बैंक ने खाताधारकों के लिए बहुत अच्छी स्कीम निकाली है।

स्कीम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को बैंक में 730 किस्तें जमा करनी होगी और 120 किस्तें जमा होने के बाद खाताधारक ऋण ले सकता है। जमा धन का 75 प्रतिशत ऋण दिया जाएगा। किस्त टूटने पर बिना नोटिस सदस्यता निरस्त की जा सकती है। दिनेश ने झांसा देकर उनसे 7500 रुपये जमा करा लिए। उन्होंने जरूरत पड़ने पर पैसे मांगे तो दिनेश ने टालमटोल की और मारपीट की।

ये भी पढ़ें। बरेली : एनओसी देने के नाम पर अफसर ले रहा था घूस, अब जाना पड़ेगा जेल