CM योगी का गोंडा दौरा आज: विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, दो एएसपी, 10 सीओ और 25 इंस्पेक्टर संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों संग करेंगे बैठक

CM योगी का गोंडा दौरा आज: विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, दो एएसपी, 10 सीओ और 25 इंस्पेक्टर संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

गोंडा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले के दौरे पर रहेंगे। सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और इसके बाद वह सीधे सर्किट हाउस जायेंगे। यहां पहले मंडल के चारों के जन प्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे और फिर कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक में गोंडा जिले अधिकारियों के अलावा सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे, जबकि बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के अधिकारी विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक‌ में जुड़ेंगे।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मंडल में चल रही विकास योजनाओं की नब्ज टटोलेंगे। साथ ही सड़क बिजली पानी, बाढ़ व स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानेंगे। मुख्यमंत्री मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री जिले के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर  प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

cats

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक से पहले रविवार को डीएम नेहा शर्मा ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड और निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ,पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत भी साथ रहे।

इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ एम अरुन्मौली, सीएमओ डा रश्मि वर्मा समेत सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर  होमवर्क किया। मुख्यमंत्री ढाई घंटे तक जिले में रहेंगे। सीएम की सुरक्षा को लेकर एसपी विनीत जायसवाल ने भी मातहतों संग बैठक कर उन्हे ब्रीफ किया और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एसपी ने साफ किया कि कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। 

cats

2 एएसपी, 10 सीओ व 25 इंस्पेक्टर संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

अमृत विचार: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है‌। कार्यक्रम के दौरान शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 सीओ व 25 इंस्पेक्टर के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पीएसी की ड्यूटी लगाई गयी है।‌ इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में उपनिरीक्षक तथा विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारी भी सादे ड्रेस में मुस्तैद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आस पास स्थानीय अभिसूचना इकाई के पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे। हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर से लैस पुलिसकर्मी व डॉग स्क्वायड की टीम भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी। 

जेल रोड पर बंद रहेंगी दुकानें

मुख्यमंत्री योगी पुलिस लाइन से जेल रोड होते हुए सर्किट हाउस जायेंगे। इस रूट पर सीएम सुरक्षा को देखते हुए सभी दुकानें व मॉल बंद रहेंगे। रविवार को नगर कोतवाल मनोज पाठक अपनी टीम के साथ दिनभर इस रास्ते पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हिदायत देते रहे। रास्ते पर पड़ने वाले रिलायंस शॉपिंग मॉल को भी मुख्यमंत्री के आने जाने तक मॉल बंद रखने की हिदायत दी गयी है‌। 

cats

सफाई व रंगरोगन में जुटे रहे कर्मचारी 

अमृत विचार: मुख्यमंत्री के दौरे से पहले रविवार को शहर की प्रमुख सड़कों की साफ सफाई करायी जा चुकी है। सर्किट हाउस जाने वाले रास्ते की दीवारों पर नए सिरे से रंगरोगन कराया गया है। नगर पालिका के कर्मचारी सड़क के बगल लगी घास और कूड़े के ढेर भी हटा दिए गए। सर्किट हाउस के बगल स्थित कांशीराम कॉलोनी वाले इलाके में सड़क किनारे लगे पेड़ों की काट छांट भी करायी गयी।

यह है सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुबह 10.30 बजे आगमन पुलिस लाइन हेलीपैड
सुबह 10.40 बजे आगमन सर्किट हाउस
सुबह 10.40 से 11.15 बजे तक देवी पाटन मंडल के समस्त जन प्रतिनिधियों संग बैठक/भेंट
सुबह 11.20 बजे आगमन कलेक्ट्रेट सभागार
सुबह 11.20 बजे से दोपहर12.50 बजे तक देवी पाटन मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
दोपहर 12.55 बजे आगमन सर्किट हाउस
दोपहर 12.55 बजे से 1.25 बजे तक आरक्षित
दोपहर 1.30 बजे आगमन निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज स्थल
दोपहर 1.30 से 1.40 बजे तक निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण
दोपहर 1.50 बजे आगमन पुलिस लाइन हेलीपैड
दोपहर 1.55 बजे प्रस्थान लखनऊ

ये भी पढ़ें- वायनाड भूस्खलन: विपक्ष मदद के लिए आया आगे, यूडीएफ विधायक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक माह का वेतन

ताजा समाचार

कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 
कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना