Fatehpur News: बार बालाओं के डांस में पैसा लुटाने में मारपीट...दो लोग घायल, पढ़ें- पूरा मामला
दो लोग हुए घायल, हुसेनगंज का मामला
फतेहपुर, अमृत विचार। हुसेनगंज के छेउका गांव में एक बर्थडे पार्टी के दौरान बार बालाओं का डांस कराया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह कार्यक्रम बिना पुलिस की अनुमति के आयोजित किया गया था। पार्टी में पैसे लुटाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
घटना एक अगस्त की रात की बताई जा रही है। गांव के इरफान ने आरोप लगाया कि जब वह विजय के घर के सामने नौटंकी देख रहा था, तो विजय और उसके कुछ साथियों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान इरफान की दो बहनों, शीबा और साहिन को भी चोट आईं। इरफान ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन उसने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय विजय के पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर दिया।
थाना प्रभारी सत्य पाल सिंह ने बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष के खिलाफ जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि बार बालाओं का डांस और नौटंकी कार्यक्रम होते रहते हैं। इसके लिए अनुमति की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: अतिरिक्त दहेज न मिलने पर दिया तीन तलाक...आरोपी बोला- नहीं मानते कानून, पति समेत पांच के खिलाफ FIR