लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, सास-बहू घायल, लखनऊ रेफर

लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, सास-बहू घायल, लखनऊ रेफर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल के मोहल्ला शिवाला में रविवार को तीन बाइकों पर सवार छह हमलावरों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक महिला और उसकी सास गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर महिला को लखनऊ रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके के लोग दहल उठे है। 

मोहल्ला शिवाला निवासी लकी जायसवल ने बताया कि उसके पिता रिक्सा चलाते हैं। करीब एक सप्ताह पहले जब पिता ई-रिक्सा लेकर लखीमपुर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में प्रांशू सिंह पुत्र सुरेश सिंह से उनके पिता का ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज प्रांशू सिंह ने अपने साथी के साथ पिता के साथ मारपीट की थी। 

इस बात की जानकारी जब उसे हुई तो उसने विरोध किया, जिस पर प्रांशू ने उसे भी मारापीटा। इसके बाद मामला शांत हो गया था। रविवार को उसकी मां कांती देवी व दादी रामकली घर पर थी। इसी बीच प्रांशू सिंह पुत्र सुरेश सिंह, अभय सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम साड़ीनामा, निखिलि गुप्ता उर्फ छोटू उर्फ चबेना पुत्र बीरु गुप्ता मोहल्ला एकतानगर ओयल, निखिल अवस्थी पुत्र सत्यप्रकाश अवस्थी ग्राम खागीओयल व दो अज्ञात तीन बाइकों पर सवार होकर घर में घुस आए और उसके बारे में पूछा। 

मां ने जब कहा कि घर पर नहीं हैं तो आरोपी गाली गलौज करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली उसकी मां के पेट व दादी के कमर के नीचे हिस्से पर जा लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो कर मौके पर ही गिर पड़ी। इसके बाद हवाई फायर करते हुए जान माल की धमकियां देते हुए वह सभी वहां से चले गए। 

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मां कांति देवी को लखनऊ रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, एसओ अजीत कुमार आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल मा के बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या गैंगरेप कांड: पीड़िता से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल, डीएनए परीक्षण की मांग को बताया गैरजरूरी