मुरादाबाद : बिजली कटौती के खिलाफ भड़के कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
मुरादाबाद। शनिवार को कांग्रेसियों ने अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि इस बार बरसात कम पड़ी है। जिसके चलते गर्मी ज्यादा है। ऐसे में बिजली की कम आपूर्ति से जनता परेशान है।
उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ किसान, कामगार व विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना कम बिजली आपूर्ति के चलते उठाना पड़ रहा है। छोटे उद्योगों में, जहां उत्पादन में कमी आने से महंगाई बढ़ी है तो वही धान की फसल पर भी इससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं करूला क्षेत्र में जर्जर तारों व गाड़ीखाना में वोल्टेज उतार चढ़ाव के चलते उपकरणों को नुकसान पहुंचने को लेकर भी रोष जताया। अंत में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें सुचारू बिजली आपूर्ति की मांग की।
प्रदर्शन में अमीरुल जाफरी, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, अकरम खां, अल्पसंख्यक चेयरमैन अफजल साबरी, भयंकर सिंह बौद्ध, गौरव त्रिवेदी, राजेन्द्र वाल्मीकि, अरशद परवेज, शिशुपाल जाटव, श्यामसरण, विवेक अग्रवाल, सतीश दिवाकर, दर्शन लाल, सरदार जगजीत सिंह, अनुराग शर्मा, इरशाद हुसैन, शाकिर मलिक, नईम चौधरी व अनवर अली आदि शामिल रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : ठगी के शिकार बने अधिकारी, पुलिस के लिए चुनौती