Bigg Boss OTT 3 Winner : कभी 100-200 रुपयों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं सना मकबूल, बिग बॉस जीतकर मिले 25 लाख रुपये
मुंबई। मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीत ली है। साथ ही सना को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के होस्ट एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर थे। रणवीर शौरी, सना मकबूल , साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 फाइनालिस्ट में शामिल थे। इनमें से सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 विनर घोषित किया गया है।
🥁Drumrolls🥁
— JioCinema (@JioCinema) August 2, 2024
Our diva, Sana Makbul grabs the shining trophy for Bigg Boss OTT 3.
Congratulations @SANAKHAN_93 🎉 🥳🏆#BiggBossOTT3 #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/OuigmIfC5B
सना का जन्म 13 जून 1993 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने आरडी नेशनल कॉलेज मुंबई से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने साल 2011 में एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। रिपोर्ट के मुताबिक, सना अपने स्कूल के दिनों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं। उन्हें हर बच्चे से 100-200 रुपये फीस मिलती थी।
मैं यहां जीतने आई थी और जीत गई-सना मकबूल
सना मकबूल ने कहा, "मैं यहां जीतने के लिए आई थी और मैंने जीत हासिल की। अपने प्रशंसकों और साथी प्रतियोगियों के समर्थन उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मुझे प्यार करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने मुझे जिद्दी सना से जिद्दी विजेता सना में बदल दिया है।
सना मकबूल के ब्वॉयफ्रेंड ने शेयर किया मैसेज
जब अनिल कपूर ने विनर के लिए उनके नाम की घोषणा की, तो एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, उनके ब्वॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल मैसेज शेयर करते हुए सना और ट्रॉफी के साथ पोज दिया।
ये भी पढ़ें : लोग मुझे शोक संदेश भेज रहे हैं, मैं मरा नहीं हूं...फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले अक्षय कुमार