Kanpur: व्यस्त चौराहों में प्राइवेट बसों पर कसेगी नकेल; संभागीय परिवहन अधिकारी ने बस स्वामियों से कही ये बात...

Kanpur: व्यस्त चौराहों में प्राइवेट बसों पर कसेगी नकेल; संभागीय परिवहन अधिकारी ने बस स्वामियों से कही ये बात...

कानपुर, अमृत विचार। संभागीय परिवहन अधिकारी ने रावतपुर समेत शहर के विभिन्न व्यस्त चौराहों से चलने वाली बसों के स्वामियों से कहा है कि वे एक समय में एक ही बस को सवारी के लिये खड़ी करें। एक के पीछे एक बसों के लगने से जाम की स्थिति बन रही है। 

गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह से मिलने आये बस स्वामियों से एआरटीओ ने कहा कि बिधूना, बेला, शिवली, महाराजपुर, घाटमपुर, जहानाबाद समेत अन्य स्थानों के लिये जाने वाली बसों को व्यवस्थित रखें। परिवहन विभाग की बसों को एक एक करके ही यात्री प्वाइंट पर भेजें। 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर परिक्षेत्र को पत्र लिखाकर ये कहा जायेगा कि बसों को डिपो या बस अड्डे से मार्ग पर तभी चलायें जब एक बस छूट चुकी हो। रावतपुर स्टेशन के पास सड़क संकरी है और एक के पीछे एक बस के लगी होने के कारण यातायात प्रभावित होता है। 

इसी प्रकार रामादेवी चौराहे पर प्रयागराज हाईवे की ओर भी सड़क तक वाहन सवारी के चक्कर में खड़े रहते हैं। नौबस्ता बाईपास के मोड़ पर ही बसें रुकी रहती हैं जिससे जाम लगता है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि बसों को परमिट दिया गया है तो इन्हें बंद नहीं किया जा सकता है, सख्ती जरूर की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: नजूल जमीनों के फ्री होल्ड आवेदन होंगे निरस्त, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश