Kanpur: शहर की दीवारों पर दिखेंगे धरोहरों के चित्र, सीएसजेएमयू और Nagar Nigam के बीच हुआ एमओयू

संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करेंगे एमपीएच के विद्यार्थी

Kanpur: शहर की दीवारों पर दिखेंगे धरोहरों के चित्र, सीएसजेएमयू और Nagar Nigam के बीच हुआ एमओयू

कानपुर, अमृत विचार। शहर की दीवारों पर सीएसजेएमयू के छात्र शहर की ही ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र बनाएंगे। इसके लिए दीवारों का चयन नगर निगम करेगा। नगर निगम और सीएसजेएमयू के बीच एक समझौता हुआ। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान संक्रामक रोगों के प्रति जागरुकता अभियान भी शहर में चलाएंगे। 

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और कानपुर नगर निगम के बीच एक समझौता ज्ञापन साइन हुआ। यह ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक व नगर आयुक्त सुधीर कुमार के बीच हस्ताक्षरित किया गया। इसके तहत विवि के विद्यार्थियों को नगर निगम कानपुर की ओर से सशुल्क व नि:शुल्क इंटर्नशिप कराई जाएगी। 

विवि के स्कूल आफ आर्ट्स ह्यूमेनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज के डीन प्रो.संदीप सिंह ने बताया कि स्कूल में मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ का नया पाठ्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें विद्यार्थी एमओयू के माध्यम से नगर निगम के साथ संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता एवं समुदाय सहभागिता में बढ़ावा प्रदान करेंगे। नगर निगम इस एमओयू के तहत मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ के विद्यार्थियों को जिला अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ मिलकर इन्टर्नशिप प्रदान करेगा। 

इसके अलावा एमओयू के तहत विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट के विद्यार्थियों से नगर के विभिन्न स्थल, बिठूर में गंगा के किनारे, तथा कानपुर की पर्यटक, ऐतिहासिक एवं प्राचीन धरोहरों के विषय में वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur में बदहाल ग्रीनपार्क स्टेडियम: 36 करोड़ से बने प्लेयर्स पवेलियन की तीन साल में बदली सूरत, PWD टीम हालत देखकर रह गई हैरान

ताजा समाचार

कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी