आसमां से गिरी आफत : प्राथमिकी विद्यालय की छत पर गिरी आकाशीय बिजली

दतली गांव में तेज आवाज के साथ स्कूल की छत पर गिरी बिजली, दीवार और वायरिंग जलकर हुई नष्ट

आसमां से गिरी आफत : प्राथमिकी विद्यालय की छत पर गिरी आकाशीय बिजली

अमृत विचार, लखनऊ/ मलिहाबाद : तहसील में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद दतली गांव के एक प्राथमिकी विद्यालय की छत पर तेज आवाज में आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे स्कूल की छत, दीवार और वायरिंग जलकर खराब हो गई। गनीमत रही कि, जिस वक्त यह हादसा हुआ, तब स्कूल बंद था। हालांकि, आकाशीय बिजली गिरने के बाद ग्रामीण खौफजदा है।

दरअसल, गुरुवार दोपहर से मलिहाबाद व  उसके सटे इलाके में करीब दो घंटे तक बारिश होती थी, जिस वजह से लोग घरों में बैठे रहे। इसी बीच दतली गांव में देर शाम तेज आवाज में प्राथमिक विद्यालय की छत पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिससे स्कूल की छत उड़ गई और दीवारों पर दरार पड़ गई। बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण सहम पड़े। जब बारिश थम गई तो ग्रामीण गांव में मौजूद प्राथमिकी विद्यालय की तरफ पहुंचे। जहां पहले से मौजदू लोगों ने बताया कि आंखों देखी बयां की।

किसी तरह ग्रामीण विद्यालय के अंदर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की दीवार जर्जर है। गनीमत रही कि हादसा उस वक्त हुआ, जब विद्यालय बदं था, नहीं तो आकाशीय बिजली गिरने से तमाम बच्चे हादसे का शिकार हो जाते। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने की सूचना व स्कूल के फोटोग्राफ वायरल होने लगे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्कूल की छत पर आकाशीय बिजली गिरी है। जिससे छत, दीवार और स्कूल में लगी बिजली की वायरिंग जलकर नष्ट हो चुकी है। आकाशीय बिजली गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है।  

यह भी पढ़ें- एक्शन में पुलिस: बलिया के बाद आजमगढ़ और मऊ के अपराधियों पर कसा शिकंजा, मुख्तार अंसारी की पत्नी पर 50 हजार का इनाम