हल्द्वानी: रामपुर रोड पर डंपर ने युवक को कुचला, साथी की हालत नाजुक

हल्द्वानी: रामपुर रोड पर डंपर ने युवक को कुचला, साथी की हालत नाजुक

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड पर रात पीछे से आए डंपर ने मोटर साइकिल सवार दोस्तों को चपेट में ले लिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वाला युवक मूलरूप से अल्मोड़ा का रहने वाला था और हल्द्वानी में रहकर अपने मौसेरे भाई के ट्रैवलिंग व्यापार में हाथ बंटा रहा था। 

जानकारी देते हुए मृतक सूरज सिंह के मौसेरे भाई सुंदर सिंह ने बताया कि उनका चौहान टूर एंड ट्रैवल्स का काराबोरा है, जिसमें 10 बसें संचालित हैं और कुछ बसें केमू में भी चलती है। मूलरूप से लोधिया अल्मोड़ा में रहने वाला सूरज लटवाल (22 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह लटवाल पिछले 10 साल से उनके साथ रहकर कारोबार में हाथ बंटा रहा था।

बुधवार को उनकी कुछ बसें टांडा बैरियर के पास रेलवे लाइन पर जलभराव के चलते फंस गई थीं। सूरज और उसका अल्मोड़ा निवासी दोस्त नमन मटेला बसों को देखने गए थे। देर रात लौटते समय रामपुर रोड पर पीछे से आए डंपर ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि मोटर साइकिल चला रहे नमन की हालत गंभीर है। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

ताजा समाचार

लखनऊ: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, ईंट से मुंह कुचला, मृत समझ भागे दरिंदे
वाराणसी:  मजदूर की बेटी जाएगी इसरो, अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा हैं श्वेता सत्ते
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर
Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना