बहराइच: कैसरगंज सीएचसी में भी शीघ्र शुरू होगा नेत्र आपरेशन, सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर जांची स्थिति

बहराइच: कैसरगंज सीएचसी में भी शीघ्र शुरू होगा नेत्र आपरेशन, सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर जांची स्थिति

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय की  चिकित्सीय सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। सीएमओ डा. संजय कुमार शर्मा बृहस्पतिवार की दोपहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचे। सबसे पहले पहुंचकर उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, इमरजेंसी, उपस्थिति पंजिका के साथ-साथ चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से  मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने अधीक्षक डा. सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में रात्रि के समय स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाएं जिससे इमरजेंसी की सुविधाओं में किसी प्रकार की असुविधा का सामना मरीजों को ना करना पड़े। सीएमओ ने कोल्ड चेन का भी निरीक्षण किया।

cats

उन्होंने कोल्ड चेन के रख रखाव व व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा आईओ संगीता श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पैथोलॉजी,लेबर रूम,ओपीडी के साथ-साथ मरीजो को मिलने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के लिए बनाए गए भोजन को चखा तथा उसकी गुणवत्ता भी परखी।

सीएमओ डा. शर्मा ने कहा की कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही नेत्र रोगियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। यहां पर न सिर्फ मरीजों को परामर्श मिलेगा। बल्कि उसके लिए ऑपरेशन की भी व्यवस्था की सुविधा रहेगी। उन्होंने चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों से मिलकर उनकी समस्याएं भी जानी तथा उन्हें सभी संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वासन दिया।

सीएमओ डा. शर्मा ने बताया कि सीएचसी कैसरगंज के बेहतर संचालन के लिए यहां सभी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। शीघ्र यहां नेत्र रोगियों के लिए ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। सभी चिकित्सकों को उनकी जरूरत के अनुसार आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। इस मौके पर अधीक्षक डा.एनके सिंह, डीईएचओ बृजेश सिंह, डा. वीके सिंह ,डा. बीडी वर्मा सहित समस्त चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गोमती नगर हुड़दंग पर सीएम योगी हुए सख्त, सदन में कहा- आरोपियों के लिये सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी

ताजा समाचार

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत