बहराइच: कब्जे के विरोध में धरने दे रहे परिवार की नहीं हो रही सुनवाई, जानें पूरा मामला
बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मैना नेवरिया गांव निवासी ग्रामीण की जमीन पर स्टे के बाद भी रात में पुलिस की मौजूदगी में दो सप्ताह पूर्व निर्माण हो गया है। अब न्याय के लिए पूरे परिवार के महिला और पुरुष कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे हैं। गुरुवार को 13वे दिन भी सभी धरना जारी है। नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मैना नेवरिया राम सरन झगरु कि गांव में गाटा संख्या 298 पर रकबा 0.0360 हेक्टेयर की जमीन है। इस जमीन का कागजात भी राम सरन के नाम है।
इसके बाद भी समुदाय विशेष के शकील, जाकिर और कमर जहां कब्ज़ा करना चाहते थे। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ग्रामीण ने सिविल जज के यहां बाद दायर कर स्टे ले लिया। जिसके कागजात भी वकील के द्वारा तहसील और कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करा दी गई। इसके बाद भी समुदाय विशेष के लोग नहीं माने सभी ने 15 दिन पूर्व दबंगई के बल पर रात में पक्का निर्माण शुरू करवा दिया।
इसके सूचना परिवार के लोगों ने कोतवाली पुलिस और तहसील को दी। परिजनों का कहना है कि डायल 112 की पुलिस आई लेकिन पुलिस ने निर्माण नहीं रुकवाया, बल्कि वह मूकदर्शक बनी देखती रही। जिसके चलते कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए दबंगों ने पक्का निर्माण करवा लिया।
एसडीएम और कोतवाली पुलिस से न्याय न मिलता देख सभी कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। बुधवार को बारिश के बीच भी दो दर्जन से अधिक लोग धरने पर बैठे न्याय की मांग करते रहे। सभी का कहना है कि पुलिस, एसडीएम कोई सुनने वाला नहीं है। अब सभी न्याय के लिए कहां जाएं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन को सख्ती से लागू करें अधिकारी, DM-SSP ने दिए निर्देश