लखनऊः खेल विभाग में निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर मांगे गए आवेदन
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कार्यालय में 17 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के खेल छात्रावासों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, बॉक्सिंग और जूडो में पुरुष प्रशिक्षक की भर्ती की जानी है। तैराकी, वॉलीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती और हैंडबाल में पुरुष और महिला प्रशिक्षकों की भर्ती की जायेगी। इन प्रशिक्षकों को डेढ़ लाख रुपये प्रति माह भुगतान किया जायगा। इसके लिए प्रशिक्षक 17 अगस्त तक आवेदन करने होंगे।
इसके लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम से आवेदन पत्र ले सकते हैं। इन प्रशिक्षकों के लिए शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक ने अंतरराष्ट्रीय खेलो या ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स या वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप (प्रत्येक चार वर्ष में होने वाली) में प्रतिभाग किया हो। पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी भी प्रशिक्षक के लिए आवेदन कन सकते हैं। ऐसे प्रशिक्षक जिन्होंने ओलंपिक गेम्स, विश्वकप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने वाली टीम को प्रशिक्षण दिया हो।
यह भी पढ़ेः भुवनेश्वर की मौजूदगी से लखनऊ फाल्कन्स को मिली मजबूती, 25 अगस्त से इकाना स्टेडियम शुरू होंगे मुकाबले