बरेली: हाउस टैक्स जमा करने पर छूट की अवधि तीन महीने बढ़ी, अब 31 अक्टूबर तक उठा सकेंगे 10% का लाभ
By Vivek Sagar
On
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की कार्यकारणी की बैठक में हाउस टैक्स जमा करने पर मिलने वाली छूट की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पहले 10 फीसद तक छूट प्राप्त करने की तारीख 31 जुलाई थी, जिसे अब तीन माह बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है।
बता दें, नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक फरवरी के बाद अब हो रही है। इस बैठक में हाउस टैक्स में छूट की अवधि बढ़ाने का फैसला इसलिए भी लिया गया है, क्योंकि गलत बिलों को लेकर शहर के लोग खासे परेशान हुए हैं और ठीक करवाने के लिए चक्कर काटते रहे। जून और जुलाई का समय तो बिलों की गलतियों को सुधरवाने और सॉफ्टवेयर अपडेट करने में ही गुजर गया है। इसके कारण लोग छूट से वंचित हो गए हैं, इसलिए हाउस टैक्स में छूट की अवधि को बढ़ाया गया है।