प्रयागराज: लापता पिता की तलाश में बेटी ने रखा 50 हजार का इनाम, कहा- कोई मेरे पापा को तलाश दो

6 महीने से तलाश कर रही पुलिस, नहीं लगा सुराग

प्रयागराज: लापता पिता की तलाश में बेटी ने रखा 50 हजार का इनाम, कहा- कोई मेरे पापा को तलाश दो
लापता विमल तिवारी व उनकी पत्नी और बेटी

प्रयागराज, अमृत विचार। पिछले 6 महीने से अपने लापता विमल तिवारी की तलाश तो पुलिस करने से रही, लेकिन पिता की तलाश कर रही बेटी ने अभी भी हार नही मानी है। बेटी श्रेया ने अपने पिता की तलाश के लिए 50 हजार का इनाम भी रख दिया है। बेटी ने खोजने वाले को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने का फैसला लिया है।

मालूम हो कि लोकसेवा आयोग चौराहे के पास एक अपार्टमेंट में रहने वाले मिमल तिवारी एलआईसी में अधिकारी है। वह बीते 19 जनवरी से लापता है। पत्नी चेतना के मुताबिक 19 जनवरी की शाम उनके पति के मोबाइल पर उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी धर्मेंद्र निषाद ने कई बार फोन किया। इसके बाद वह घर से यह कहकर निकले कि धर्मेंद्र का फोन है, मिलकर आता हूं। जब विमल घर नहीं लौटे तो घरवाले परेशान हो गये और धर्मेंद्र को फोन करना शुरू कर दिया। 

जिसके बाद धर्मेंद्र और संजय ने बताया कि विमल अभी उनके होटल से घर के लिए निकले है। जबकि वह झूठ बोल रहे थे। इसके बाद से लगातार खोजबीन की जा रही है। 6 महीने बीतने के बाद भी कुछ पता नही चल सका है। पत्नी चेतना ने बताया कि इस मामले में सिविल लाइंस थाने में 23 जनवरी को केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में धर्मेंद्र निषाद और संजय श्रीवास्तव के करीबियों ने कई बार धमकियां भी दी। पत्नी ने मांग किया है कि इस मामले में जो दोषी है उनका नार्को या ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराया जाए

ये भी पढ़ें- सावन मास के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया