बरेली: चयन के बाद भी नहीं बने शिक्षक, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बरेली: चयन के बाद भी नहीं बने शिक्षक, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। जून माह में 69 हजार पदों के सापेक्ष 67,867 अभ्यर्थियों की चयन सूची में शामिल होने के बाद भी शिक्षक नहीं बनने वाले अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने बेरिकेडिंग कर उन्हें कलेक्ट्रेट के …

बरेली, अमृत विचार। जून माह में 69 हजार पदों के सापेक्ष 67,867 अभ्यर्थियों की चयन सूची में शामिल होने के बाद भी शिक्षक नहीं बनने वाले अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने बेरिकेडिंग कर उन्हें कलेक्ट्रेट के अंदर जाने से रोक दिया।

हंगामे के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट का गेट भी बंद रखा। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट मदन कुमार को सौंपा। प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने उन्हें शालीनता से ज्ञापन देने की नसीहत भी दी।

बता दें कि कामिनी गंगवार, ललित पटेल, प्रमोद गंगवार, पंकज कुमारी, हरपाल, मोहम्मद आसिफ, विनीता गंगवार, दीक्षा त्यागी, इमरान अहमद, नेहा सक्सेना, दीपिका रानी, उर्वशी, गिरीश शर्मा, नितिन कुमार, मोहित यादव समेत बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर कहा है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में विशेष सचिव शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार ने कट ऑफ (60-65 प्रतिशत) निर्धारित किया गया था।

इस पर 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। तीन माह से चयनित अभ्यर्थी शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने की मांग उठायी है।