मुरादाबाद: पेट्रोल से परचून की दुकान में लगी आग, झुलसकर महिला की मौत

मुरादाबाद: पेट्रोल से परचून की दुकान में लगी आग, झुलसकर महिला की मौत
demo image

मुरादाबाद, अमृत विचार। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मासूमपुर में शनिवार रात माचिस की तीली से मोमबत्ती जलाते समय पेट्रोल ने आग पकड़ ली। इससे परचून की दुकान में आग लग गई। इस दौरान आग की लपटों में घिरी महिला की झुलसकर मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन परिजनों ने कोई कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। 

बताया गया कि गांव मासूमपुर में दुकानदार मुन्नू सिंह का परिवार रहता है। घर में ही उनकी परचून की दुकान है। शनिवार रात आठ बजे बिजली नहीं आने से दुकान में अंधेरा था। इस बीच  दुकानदार की पत्नी भगवती (60) ने रोशनी करने के लिए माचिस की तीली से मोमबत्ती जलाई तो दुकान में रखे पेट्रोल ने आग पकड़ ली। इससे दुकान में आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। जिससे महिला दुकान में ही घिर गई। उसने अपनी जान बचाने का काफी प्रयास किया।

शोर मचाने पर परिजन और मोहल्ले वालों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जबकि आग बुझाने के दौरान कई ग्रामीणों के हाथ-पैर भी झुलस गए। साथ ही आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों की चपेट में आने से महिला की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई कराने ने इनकार कर दिया। थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि थाने में कोई शिकायत नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : वैक्सीन की सुरक्षा से खिलवाड़, ड्राई स्टोर तक में गंदगी

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश