Sawaan 2024: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को लेकर डायवर्जन...यातायात पुलिस ने तैयारियां की पूरी, यहां चेक कर रूट मैप

कानपुर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को लेकर डायवर्जन

Sawaan 2024: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को लेकर डायवर्जन...यातायात पुलिस ने तैयारियां की पूरी, यहां चेक कर रूट मैप

कानपुर, अमृत विचार। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को देखते हुए रविवार 28 जुलाई रात 12 बजे से 29 जुलाई सोमवार रात 12 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। इसको लेकर यातायात विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यातायात विभाग ने अपील की है कि डायवर्जन वाले स्थान से न निकलें जिससे परेशानी का सामना करना पड़े। 

- बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम व भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
- मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन कल्यानपुर क्रासिंग की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन बायें गंगाबैराज होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे। 
- ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन गंगाबैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- गंगाबैराज से कर्बला चौराहा कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मंधना होते हुए शुक्लागंज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन सीधे जेके चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
- यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर व यशकोठारी चौराहा से बिठूर की ओर कोई भी मध्यम व भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जाएंगे।

प्रशासन ने यहां की पार्किंग व्यवस्था : 

- वक्कल पार्किंग परमट मंदिर। 
- टेफ्को मेन गेट से वक्कल पार्किंग तक रोड के बाईं तरफ। 
- ग्रीन पार्क स्टैंड के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से डीएवी तिराहा तक। 
- ग्रीन पार्क चौराहा से शराबगद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ। 
- जयंती पैलेस के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड)। 
- चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्यानपुर-बिठूर रोड)।
- चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: सीएचसी में नहीं मिली आक्सीजन, बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा...कई दिनों से थी बीमार

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास