संभल: भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारकर किया घायल, पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में

संभल: भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारकर किया घायल, पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में

संभल। संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया की शनिवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि बहजोई रोड पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है जिसको गोली लगी हुई है। गुनावत ने बताया कि पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी पहचान चंदौसी के निवासी प्रेम पाल (55) के रूप में हुई। 

उन्होंने बताया कि प्रेमपाल भाजपा के अनुसूचित मोर्चा का कार्यकर्ता भी है। उन्होंने बताया कि उसके कंधे में पीछे से गोली लगने से चोट का निशान है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेमपाल को मुरादाबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि प्रेमलाल ने दिलीप, श्याम लाल, और हेमंत नाम के व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गुनावत ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद प्रतीत हो रहा है और मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोचिंग सेंटर का मालिक और समन्वयक हिरासत में, मामला दर्ज