रुद्रपुर: जनपथ मार्ग स्थित ज्वैलर्स की शोरूम में हुई लाखों की चोरी

रुद्रपुर: जनपथ मार्ग स्थित ज्वैलर्स की शोरूम में हुई लाखों की चोरी

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप स्थित जनपथ मार्ग स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। मौके से चोरों के आने का कोई सुराग नहीं लगा, जबकि दुकान संचालक चोरी होने का दावा कर रहा है। बावजूद पुलिस ने तहरीर आने के बाद जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना मिली कि फूलसुंगा जनपथ मार्ग की वनखंडी फेस-एक स्थित ज्वैलरी के शोरूम में लाखों की चोरी हुई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भारत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तो पाया कि अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार की दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है ज्वैलरी के खाली डिब्बे पड़े हुए हैं। इस दौरान दुकान संचालक प्रांजल रस्तोगी ने बताया कि सुबह दस बजे जब वह शोरूम पर आया तो अलमारी में रखी 15 किलो चांदी, सोना और पांच लाख की नगदी गायब थी। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख के करीब है।

इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जहां दुकान स्वामी ने बताया कि शोरूम के सामने से नहीं, बल्कि पीछे वाले हिस्से के एक सुराग से चोरों ने प्रवेश किया होगा। प्रारंभिक पड़ताल में चोरों के आने के कोई सुराग नहीं मिले हैं। दुकान संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Kannauj News: किशोरी से गैंगरेप में दो को 30-30 वर्ष की कैद...चार साल पहले की घटना में कोर्ट ने सुनाया फैसला
21वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बहराइच समेत इन जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
Raebareli : पत्नी की मौत के बाद सिपाही ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, दंपती के आपसी सम्बंधों की हो रही जांच
Kannauj: मातम में बदली त्योहार की खुशियां; मिट्टी का टीला धंसने से खुदाई कर रही किशोरी की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार
बदायूं: करंट की चपेट में आई युवती का काटना पड़ा था हाथ, अब बिजली विभाग को देना होगा 10 लाख
Ayodhya : कोचिंग जा रही छात्रा को स्कूली बस ने मारी टक्कर