कासगंज: माता पिता से मिलकर किशोरी की आंखों में आए आंसू, रूठकर चली गई थी घर से
कासगंज, अमृत विचार। ट्रेन की बोगी में बिना टिकट यात्रा करती हुई अपने घर से रूठकर निकली किशोरी को आरपीएफ ने परिजनों के सुपुर्द किया है। माता-पिता से मिलकर किशोरी की आंखें नम हो गईं। वहीं परेशान माता-पिता भी खुश दिखाई दिए।
दरअसल, गाड़ी संख्या 15037 में मुख्य टिकट निरीक्षक अजीत सिंह और उप मुख्य टिकट निरीक्षक अजीर्जुरहमान ट्रेन में टिकट चेक कर रहे थे। तभी उन्होंने एक किशोरी से टिकट मांगा तो वह सकपका गई और रोने लगी। जब उससे अजीत सिंह ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पास ट्रेन यात्रा का कोई टिकट नहीं है। वह अपने घर से रूठ कर निकल आई है।
यह सुनते ही टिकट निरीक्षक ने किशोरी को बुलाया और फिर उसकी जानकारी आरपीएफ और किशोरी से मिले नंबर पर उसके परिजनों को दी। वहीं परिजनों से बातचीत करने के बाद आरपीएफ और टिकट निरीक्षक आश्वस्त हुए। जिसके बाद किशोरी को लेकर आरपीएफ स्टेशन कासगंज पहुंची। जहां किशोरी के माता-पिता भी पहुंच गए और किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- कासगंज: बारिश के पानी से भरी सड़क पर दौड़ा करंट...खेल रहा बच्चा चपेट में आया, मची अफरा तफरी