उन्नाव: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, भतीजे की मौत-चाचा गंभीर 

उन्नाव: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, भतीजे की मौत-चाचा गंभीर 

उन्नाव, अमृत विचार। बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में भतीजे की मौके पर मौत हो गई, जबकि, चाचा गंभीर घायल हो गया। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गाजीखेड़ा निवासी मनोज (25) पुत्र सत्यदेव अपने 32 वर्षीय पारिवारिक चाचा छल्लू पुत्र जानकी के साथ गुरुवार शाम उन्नाव-हरदोई मार्ग स्थित हफीजाबाद बाजार से सब्जी लेने गया था। लौटते समय क्षेत्र के गांव मंगली खेड़ा के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना में मनोज की मौके पर मौत हो गई। वहीं छल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौत की खबर सुन मनोज के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर व पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -Kargil Vijay Diwas: शहीदों को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा-हमारे सैनिकों ने पूरी दुनिया में बजाया भारत का डंका