लखीमपुर खीरी: जनसेवा केंद्र में घुसा चोर उठा ले गया नकदी और कई एटीएम कार्ड
महेवागंज कस्बे में हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर के कस्बा महेवागंज में स्थित एक जनसेवा केंद्र में घुसा चोर दो हजार रुपये की नकदी और कई एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात चोरी कर ले गया। दुकान स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।
गांव ओदरहना निवासी अमृत पाल सिंह ने बताया कि उसका जनसेवा केंद्र महेवागंज में एक पेट्रोल पंप के निकट है। जिसमें उसका इंडियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र भी है। वह ग्राहकों के रुपये का लेनदेन करता है। एटीएम से भी रुपये निकालता है। रात करीब नौ बजे वह अपने घर पर था। रात में किसी समय चोर उसकी दुकान में घुस गए और दराज में रखे दो हजार रुपये, ग्राहकों के रखे करीब 12 एटीएम कार्ड व अन्य सामान चोरी कर ले गया। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। दुकान में फैला सामान देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना महेवागंज चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।