गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 17 से 21 जनवरी तक इन रास्तों पर पर जानें से बचें

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 17 से 21 जनवरी तक इन रास्तों पर पर जानें से बचें

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श में कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए कर्तव्य पथ पर बिना किसी बाधा के आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।

बुधवार को जारी इस परामर्श में कहा गया है कि 17, 18, 20 और 21 जनवरी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परामर्श के अनुसार, कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागन पर सुबह दस बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक यातायात प्रतिबंध रहेगा।

परामर्श के अनुसार, उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली और इसके विपरीत जाने वाले लोग रिंग रोड, सराय काले खां, आई.पी. फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अत्तातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड से वंदे मातरम मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

परामर्श में कहा गया है कि विनय मार्ग, शांति पथ पर आने वाले या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालकों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट, आरएमएल गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग से होते हुए आगे उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर जाना होगा।

ये भी पढ़ें- ISRO ने ‘SpaDeX मिशन’ के तहत उपग्रहों की ‘डॉकिंग’ की सफलतापूर्वक, ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बना 

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 500 रुपये में LPG सिलेंडर, मुफ्त राशन और बिजली देने का किया वादा 
Sambhal News | संभल में हिन्दू परिवार को 47 साल बाद मिला कब्जा, 1978 दंगे में कर गए थे पलायन
Saif Ali Khan Attack : पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया...जूनियर एनटीआर-पूजा भट्ट ने मुंबई में अराजकता पर उठाए सवाल
Kanpur: वंदेभारत-तेजस समेत 63 ट्रेनें घंटों लेट, हजारों यात्रियों ने निरस्त कराए टिकट, कई दूसरी ट्रेनों से गए
Kanpur: सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू-गुटखा खाने व सिगरेट पीने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्षी नेता बोले-महाराष्ट्र में तो सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं