Kanpur: कुत्तों ने नहीं नशेबाज ऑटो चालक ने ली थी योग शिक्षिका की जान, घटना का वीडियो आया सामने

परिजनों का आरोप- 10 मिनट तक सड़क पर पड़ी रही शिक्षिका

Kanpur: कुत्तों ने नहीं नशेबाज ऑटो चालक ने ली थी योग शिक्षिका की जान, घटना का वीडियो आया सामने

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र के नवीन नगर इलाके में योग शिक्षिका अन्नपूर्णा चतुर्वेदी की मौत के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सीसीटीवी फुटेज में ये कैद हुआ कि स्कूटी सवार शिक्षिका को कुत्तों ने नहीं बल्कि नशेबाज ऑटो ने लहराते हुए पीछे से टक्कर मारी थी। इसका वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों ने चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है। 

वहीं परिजनों का आरोप था कि हादसे के बाद वह करीब 10 मिनट तक सड़क पर पड़ी रहीं। सिर में ईंट लगने से लहूलुहान हो गई। लेकिन वहां से गुजरने वाले लोगों ने उन्हें तुरंत उठाकर अस्पताल ले जाना मुनासिफ नहीं समझा। अगर समय से इलाज मिल जाता तो हो सकता है, कि उनकी जान बच सकती थी। बुधवार को अन्नपूर्णा का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की तीन हड्डियां टूटने से कोमा में जाने से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों ने देर शाम गोविंदनगर के स्वर्गाश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया।
    
मंगलवार रात बर्रा एक निवासिनी योग शिक्षिका अन्नपूर्णा चतुर्वेदी योग सिखाकर अपनी स्कूटी से घर जा रही थीं। तभी गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम के पास आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर बचने के चक्कर में स्कूटी के संतुलन बिगड़ने की वजह से जाने सड़क पर ईंट लगने से मौत की बात सामने आई थी। लेकिन बुधवार को इस कहानी को पुलिस ने बदलकर रख दिया। बुधवार सुबह से काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के निर्देश पर अलग अलग टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। जिसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। 

पुलिस टीम को जो सीसीटीवी फुटेज मिला उसमें नवीन नगर से स्टेडियम की ओर जाते समय पीछे से सवारियों से भरी ऑटो के नशे में लहराते और तेज हॉर्न देते हुए पीछे से टक्कर मार दी थी। इससे दौरान हेलमेट का हुक न बंद होने की वजह से हादसे में पास में पड़ी ईंट सिर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। राहगीर उन्हें पास में स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम में परिजनों का आरोप था कि हादसे के करीब 10 मिनट बाद तक अन्नपूर्णा घटनास्थल पर ही पड़ी रहीं। इसकी वजह से उनके सिर से काफी मात्रा में खून निकल गया। 

दो छात्रों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बुधवार देर शाम पति को हादसे के बारे में स्थिति साफ की गई। जिसके बाद देर रात तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर के अनुसार नशेबाज  चालक हादसे के बाद नवीन नगर की गलियों में सवारियों को लेकर घूमा। इसके बाद ॐ चौराहे के पास भी उसने एक को टक्कर मारने का प्रयास किया। इस बाद फिर घूमकर पानेशिया हॉस्पिटल के पास सवारी उतारी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश में जुटी है। 
 
19 फरवरी 1989 को हुआ था प्रेम विवाह 

अन्नपूर्णा के पति सुरेश सिंह ने बताया कि गुमटी में उनकी बहन रहती हैं। उनके यहां आने-जाने के दौरान ही उनकी अन्नूपर्णा से उनकी मुलाकात हुई थी। 19 फरवरी 1989 को उन्होंने अन्नपूर्णा से प्रेम विवाह किया था। अन्नपूर्णा से उनकी एक बेटी दिव्या है। जिसकी पिछले साल फरवरी में शादी हो चुकी है। सुरेश ने बताया कि पहली पत्नी ने शादी के कुछ माह बाद ही उनसे रिश्ता तोड़ दिया था। 

अन्नपूर्णा से उन्होंने दूसरी शादी की थी। सुरेश ने बताया कि काफी समय तक उन्होंने हैलट अस्पताल के पास स्थित मोहन मेडिकल स्टोर में काम किया था। पति ने बताया था कि दो फरवरी को वह लोग महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले थे। लेकिन अब पत्नी की अस्थियां लेकर जाएंगे। पहले से सोचे सारे अरमान धरे के धरे रह गए। इसके बाद उन्होंने मनीराम बगिया बाजार में बिजली उपकरणों की दुकान में भी नौकरी की। पोस्टमार्टम हाउस में परिजन रोते बिलखते नजर आए।

यह भी पढ़ें- Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू

 

ताजा समाचार

Kanpur: सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू-गुटखा खाने व सिगरेट पीने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्षी नेता बोले-महाराष्ट्र में तो सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं 
गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा