दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को विधानसभा चुनाव नामांकन के लिए तिहाड़ जेल से किया गया रिहा
नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के वास्ते बृहस्पतिवार को सुबह तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। जेल के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय ने हुसैन को हिरासत में पैरोल दी है।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल से रिहा किया गया। वह सुबह करीब सवा नौ बो जेल से बाहर आए।’’ आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हुसैन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने हुसैन को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को दंगों से संबंधित हत्या के एक मामले में हिरासत में पैरोल दी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी, 2020 को हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- ISRO ने ‘SpaDeX मिशन’ के तहत उपग्रहों की ‘डॉकिंग’ की सफलतापूर्वक, ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बना