संभल : मस्जिदों और मदरसों में पकड़ी गई बिजली चोरी, सांसद बर्क सहित 1400 पर केस दर्ज...11 करोड़ का लगाया गया जुर्माना

संभल : मस्जिदों और मदरसों में पकड़ी गई बिजली चोरी, सांसद बर्क सहित 1400 पर केस दर्ज...11 करोड़ का लगाया गया जुर्माना

संभल, अमृत विचार। बिजली चोरों पर कार्रवाई के लिए शुरु किये गये अभियान के तहत संभल में अब तक बिजली चोरी के 1400 मुकदमें दर्ज किये गये हैं। अभियान के दौरान 16 मस्जिद तथा 2 मदरसों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरों पर 11 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इनमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगाया गया 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना भी शामिल है।

विद्यात विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि संभल में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। जो लोग बिजली चोरी करते पकड़े जा रहे हैं उन पर मुकदमा दर्ज कराकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ 1400 से अधिक मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। 16 मस्जिद और दो मदरसों में भी बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है। इसी दौरान सांसद जियाउर्रहमान बर्क के यहां भी कार्रवाई की गई थी जिसमें बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

सांसद पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी के मामलों में अब तक कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। इसमें से 20 लाख रुपये की वसूली भी की जा चुकी है। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सुबह में हम ज़ब चेकिंग अभियान चला रहे थे तो भोर में अचानक से फीडर पर लोड कम हो जाता था। इसके बाद रात में फीडर पर दस बजे से 4 बजे तक लोड अधिक रहता था। ऐसे इलाकों को चिन्हित कर वहां रात में चेकिंग अभियान किया गया। रात के अभियान में दो दिन पहले 42 लोग बिजली चोरी करते मिले। इस सभी पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढे़ं : संभल में भगवान राम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा निर्माणाधीन, सीएम योगी कर सकते हैं अनावरण

ताजा समाचार

बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक
कोयला घोटाला: न्यायमूर्ति विश्वनाथन ने खुद को सुनवाई से किया अलग, नई पीठ का होगा गठन 
बरेली: दूसरे समुदाय का पड़ोसी पकाता था मांस...विवाद हुआ फिर धक्का मुक्की में गई बुजुर्ग की जान