रामपुर : सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर 25 हजार का इनाम घोषित, गिरफ्तारी को पांच टीमों का गठन
बिलासपुर,(रामपुर)। लेखपाल से मारपीट वाले प्रकरण में फरार चल रहे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी को पांच टीमों का गठन किया गया है, जिन्होंने जगह-जगह छापेमारी की है। 20 दिन पूर्व गांव मानपुर ओझा-गोकुल नगरी स्थित एक जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल अवनीश कुमार के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी और उनके नौकर ने हाथापाई की थी। साथ ही उन दोनों ने लेखपाल के अभिलेख और कपड़े तक फाड़ डाले थे।
प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों की संस्तुति पर उज्ज्वल दीदार सिंह साबी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। बताया कि साबी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। जिसकी वजह से उस पर इनामी कार्रवाई की गई है। कहा कि दोनों आरोपियों की धरपकड़ को पांच टीमों का गठन किया गया है। बहुत जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर इनाम घोषित हो जाने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढे़ं : Rampur News :डीएम साहब! आखिर कब मिलेगी छुट्टा पशुओं से निजात