Unnao: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला मां-बेटे का शव, परिजनों ने किया हंगामा, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

Unnao: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला मां-बेटे का शव, परिजनों ने किया हंगामा, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

उन्नाव, अमृत विचार। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मलाव गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटे का शव घर के अंदर फांसी पर लटकता मिला। पति ने जब कमरा खोला तो पत्नी व बेटे का शव लटकता देख वह बेसुध होकर गिर गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। घटना के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

बता दें कोतवाली क्षेत्र के मलाव गांव निवासी देशराज मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता है। पिछले कई महीनो से वह घर पर रहकर ही मजदूरी कर रहा था। गुरुवार सुबह देशराज की पत्नी शांति (30) अपने 5 वर्षीय बेटे देवराज के साथ कमरे में थी। देशराज ने जब कमरे में जाकर देखा तो छत के छल्ले में साड़ी के फंदे पर शांति और उसके 5 वर्षीय बेटे का शव लटक रहा था। घटना के बाद देशराज बेशुध होकर गिर पड़ा। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शांति का अक्सर सांस गुड्डी की सेवा न करने को लेकर पति देशराज से विवाद होता था। देशराज तीन भाई हैं। देशराज अपने पत्नी बच्चे व मां के साथ अलग रहता था। शांति का सांस के साथ दुर्व्यवहार करना और सेवा न करने पर देशराज की अपनी पत्नी से अक्सर कहासुनी होती थी। 

बताया जा रहा है कि शांति ने पहले अपने बेटे को साड़ी के फंदे से छल्ले में लटकाया और फिर खुद भी दूसरे फंदे में लटक गई। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। सूचना पर दही थाना क्षेत्र के शिवदीन खेड़ा निवासी मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा काटा। कोतवाली निरीक्षक अवनीश सिंह ने मायके वालों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: खींचतान में फंसी भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार; दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम भी हुआ शुरू

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें