Unnao News: कुएं में गिरी बकरी...निकालने उतरे ग्रामीण जहरीली गैस की चपेट में आए, दोनों की मौत, परिजन रो-रोकर बेहाल

जहरीली गैस की चपेट में आने की आशंका पर रेस्क्यू के लिए पहुंचे दमकल कर्मी

Unnao News: कुएं में गिरी बकरी...निकालने उतरे ग्रामीण जहरीली गैस की चपेट में आए, दोनों की मौत, परिजन रो-रोकर बेहाल

उन्नाव, अमृत विचार। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज गांव में घर के अंदर बने सूखे कुएं में गिरी बकरी को निकालने के लिए रस्सी के सहारे उतरे दो युवक कुएं में फंस गए। कुएं में बनी जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों अचेत हो गए। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। 

ग्राम प्रधान की सूचना पर एसएचओ पहुंचे और दमकल को इसकी सूचना दी। एएसपी, एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में दमकल कर्मियों ने दोनों को रेस्क्यू कर अचेत अवस्था में सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

सफीपुर कोतवालीक्षेत्र के गांव नौबतपुर के मजरा वजीरगंज निवासी धनीराम के घर में पुराना कुआं है। जो सूख चुका है। मंगलवार देर शाम अचानक बकरी उसमें गिर गई। इस पर धनीराम का बेटा लाल (40) और पड़ोसी बबलू (23) पुत्र दर्शन के साथ बकरी निकालने कुएं में रस्सी के सहारे नीचे उतर गाय। लेकिन कुछ देर बाद जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों अंदर फंस गए। 

परिजनों के बुलाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, इस पर चीख-पुकार मच गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर एसएचओ श्याम नारायण सिंह पहुंचे और दमकल को मौके पर बुलाया गया। 

जानकारी पाकर एएसपी दक्षिणी प्रेम चंद, एसडीएम सफीपुर नवीन चंद और सीओ माया राय पहुंची। दमकल कर्मियों ने कांटा डालकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को रेस्क्यू किया। पहले से मौजूद एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी सफीपुर लाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur: नहीं खत्म हुई हड़ताल, दूसरे दिन भी इंटर्न डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, बोले- पांच साल पढ़ाई कर किया MBBS, लेकिन वेतन सिर्फ इतना...

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे