Lucknow UNIVERSITY: महिलाओं के सपनों को मिलेंगे पंख, युवाओं के लिए है बजट
लखनऊ, अमृत विचार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अपनी राय साझा की। वहीं शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मजयंती के उपलक्ष्य पर एबीवीपी लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा शहीद आजाद की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण भी किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय ने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा दिया गया बजट का फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक का इंकम टैक्स फ्री हो गया है।
वैभव जोशी ने बताया कि इस बार के बजट में युवाओं, एमएसएमई, कृषि, महिला एवं कर्मचारियों को विशेष ध्यान में रखा गया है। देश के किसानों की स्थिति को सुधारने का प्रयास किया गया है, चाहे वो योजनाएं हो या फिर नई तकनीकी सम्बंधित परियोजना।
तान्या तिवारी कहती हैं कि बजट से रोजगार के अवसर एवं उपलब्धता बढ़ेगी। पहली नौकरी की पहली सैलरी सरकार देगी। देश की सर्वोच्च 500 कंपनियों में 5 करोड़ प्रशिक्षित युवाओं को इन्टर्नशिप एवं मुद्रा लोन के तहत ऋण राशि का लाभ भी मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार मानव संसाधन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करने पर काम करेगी। मंत्री ने कहा कि हम श्रम बाजार में महिलाओं की अधिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास और नर्सरी स्थापित करने के लिए विभिन्न उद्योगों के साथ काम करेंगे, जो काफी अच्छा निर्णय है। इससे महिलाओं को काफी मदद मिलेगी।
विकास तिवारी ने बताया कि बजट में सामाजिक एवं आर्थिक समावेश एवं विकास के लिए महिलाओं, युवाओं, किसानों और असंगठित मजदूरों वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है।
यह भी पढ़ेः बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ ‘भेदभाव’ के खिलाफ विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन