बरेली-दिल्ली पैसेंजर में आग की अफवाह से फैली दहशत, यात्री से दब गया था अग्निशमन यंत्र का वॉल्व

बरेली-दिल्ली पैसेंजर में आग की अफवाह से फैली दहशत, यात्री से दब गया था अग्निशमन यंत्र का वॉल्व
अफवाह के बाद ट्रेन से उतरते यात्री।

बरेली, अमृत विचार। बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में रविवार देर रात आग लगने की अफवाह से दहशत फैल गई। ट्रेन के जनरल कोच से धुआं निकलना समझकर लोग ट्रेन से उतरने लगे। रेलवे ने आग की घटना से इन्कार किया। रेल अधिकारियों के मुताबिक किसी यात्री से गलती से अग्निशमन यंत्र दब गया था। जिससे निकले ड्राई केमिकल पाउडर को लोगों ने धुआं समझ लिया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

बरेली जंक्शन से शाम 04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर रवाना हुई थी। ट्रेन देर रात करीब 9 बजे चंदौसी-मुरादाबाद रेल सेक्शन के गुमथल स्टेशन पहुंची थी कि तभी ट्रेन के एक जनरल कोच से धुएं का गुबार निकलने लगा। इससे लोग घबरा गए और ट्रेन से कूदने लगे। वायरल वीडियो में बड़ी तादाद में सफेद धुआं दिख रहा है। इस दौरान यात्रियों के बीच आग का शोर मच गया।

जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। रेल अधिकारियों के मुताबिक कैरिज एंड वैगन स्टाफ ने चेक किया तो कोच के अंदर रखा अग्निशमन यंत्र पूरा खाली हो चुका था, जिससे माना गया कि किसी यात्री से गलती से अग्निशमन यंत्र का वाल्व दब गया और उसमें से ड्राई केमिकल निकला। इस बीच करीब 1 घंटा तक ट्रेन रुकी रही। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चंदौसी लोकेश कुमार ने बताया कि अग्निशमन यंत्र गलती से किसी यात्री से चल गया था। सकुशल ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे