बहराइच: प्रार्थना सभा में सेल्फी का भी शिक्षकों ने शुरू किया विरोध, काली पट्टी बांध कर रहे शिक्षण कार्य

बहराइच: प्रार्थना सभा में सेल्फी का भी शिक्षकों ने शुरू किया विरोध, काली पट्टी बांध कर रहे शिक्षण कार्य

बहराइच, अमृत विचार। दो सप्ताह बीतने के बाद भी ऑनलाइन अटेंडेंस पर शिक्षकों का बहिष्कार जारी है। महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेश का 8 जुलाई से ही शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुचर सभी विरोध कर रहे हैं। अब उनके दिए गए आदेश प्रार्थना सभा की सेल्फी का भी विरोध किया जा रहा है। सोमवार को भी किसी भी शिक्षक ने ऑनलाइन कोई कार्य नहीं किया ना ही प्रार्थना सभा की सेल्फी भेजी।

जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक विद्या विलास पाठक ने कहा कि  मोर्चे के नेताओं की महानिदेशक बेसिक शिक्षा से वार्ता हुई है। उसके क्रम में जब तक बैठक की कार्रवाई जारी नहीं की जाती, तब तक महानिदेशक कार्यालय पर 29 जुलाई को होने वाला अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थगित नहीं किया गया है। जब जो वार्ता हुई है, उसके क्रम में कार्यवृत जारी करते हुए कार्य किया जाएगा, तभी हम 29 तारीख का धरना स्थगित करेंगे। 8 तारीख से चल रहा विरोध बहिष्कार आज भी जारी रहा। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया और परिषद के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे आदेश जारी किए जा रहे हैं जो पूर्ण रूप से व्यावहारिक नहीं है। भौगोलिक स्थितियां, मौसम व क्षेत्र की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही आदेश जारी किए जाने चाहिए। शिक्षकों का मन बन चुका है आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बेसिक शिक्षा में काम करने वाले सभी  चाहे वह शिक्षामित्र हो, चाहे शिक्षक हो, चाहे अनुदेशक हो, सभी एक साथ हैं हमारा संघर्ष न्यायोचित है और संघर्ष करने पर हमें मजबूर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी, सोनिया और राहुल लिखित जवाब दाखिल करें : दिल्ली उच्च न्यायालय

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे