Sawan 2024: पहले सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा में बड़ी संख्या में उमड़े भक्त, जलाभिषेक कर की मनवांछित फल की कामना

Sawan 2024: पहले सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा में बड़ी संख्या में उमड़े भक्त, जलाभिषेक कर की मनवांछित फल की कामना

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिवधाम में हजारों शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मध्य रात्रि से भगवान भोलेनाथ के कपाट खुलते ही हर हर बम बम के जय उद्घोष से समूचा मेला क्षेत्र गुंजायमान हो गया। 

उत्तर भारत के पौराणिक स्थल लोधेश्वर महादेवा में सावन माह के पहले सोमवार को लाखों शिवभक्तों ने भूत भावन भोलेनाथ का पूजन अर्चन और जलाभिषेक कर मन वांछित फल की कामना की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों शिवभक्त हाथों में कमल दल, तंदुल, बिल्व पत्र, गंगाजल और मिष्ठान आदि पूजा सामग्री के साथ भोलेनाथ के पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक के लिये पहुंचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक, कोतवाल रत्नेश पांडेय, चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे। उपजिलाधिकारी पवन कुमार अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों के साथ किये गए इंतजामों को परखते रहे। 

9 (19)

दूर-दूर के जनपदों से आने वाले शिवभक्तों का जमावड़ा कल शाम से ही महादेवा में लग गया था। तमाम श्रद्धालु पैदल व छोटे-बड़े वाहनों से हर हर बम बम के जयकारे लगाते हुए महादेव की नगरी में पहुंचकर जगह जगह भजन कीर्तन कर रहे हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक एडिशनल एसपी, चार सीओ, 11 एसएचओ, 14 इंस्पेक्टर, 110 उपनिरीक्षक, 7 महिला उपनिरीक्षक, 90 महिला आरक्षी, 380 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, पांच टीएसआई, 25 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 140 होमगार्ड, 30 ट्रैफिक पुलिस होमगार्ड, एक कम्पनी पीएससी और एक बम निरोधक दस्ता तैनात रहेंगे। मेले को चार जोन नौ सेक्टरों में में बांटा गया है। मेले क्षेत्र की निगरानी के लिए 45 कंट्रोल रूम से जुड़े सीसीटीवी कैमरे तथा 15 प्राईवेट कैमरे व ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: बकाया मानदेय को लेकर रोजगार सेवकों ने किया प्रदर्शन, ब्लॉक ऑफिस पर लगाया ताला

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे