गौशाला की बदतर हालत का वीडियो वायरल होने पर जागे जिम्मेदार

तारुन की बैसूपाली गौशाला का मामला, दो गोवंशों की हुई मौत

गौशाला की बदतर हालत का वीडियो वायरल होने पर जागे जिम्मेदार

हैदरगंज,अयोध्या,अमृत विचार। गोवंशों के रखरखाव और बचाव के लिए सरकार ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए से गौशालाओं का निर्माण करा रही है। तो वहीं एक गौशाला  का वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद खुल गई तथा आनन-फानन में गौशाला पहुंचकर निरीक्षण करने लगे। 

मामला तारुन ब्लॉक अंतर्गत बनी ग्राम पंचायत बैसूपाली गोवंश आश्रय स्थल का है। जहां प्रेम यादव नाम का एक शख्स गौशाला पहुंचकर तड़प तड़प कर मर रहे गोवंशों की हालात का एक वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के मुताबिक चरही में कई दिनों से भूसे का सूखा चारा पड़ा रहने से उसमें कीड़ा पड़ गया था। जिसकों खाने से दो गोवंशों की  तड़प तड़प कर मौत हो गई। वहीं दो गोवंश बीमार अवस्था में तड़प रहे थे। इसकी जानकारी जिम्मेदारों को होने पर तुरंत मंगलवार की देर शाम लगभग 7 बजे खंड विकास अधिकारी बीकापुर व पशु चिकित्सा अधिकारी तारुन राज सिंह गौशाला पहुंचे और निरीक्षण करने में जुट गए। इस संबंध में पूछे जाने पर तारुन का प्रभार देख रहे वीडीओ हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि कुछ पशु बीमार थे। जिनमें दो गोवंश मृत अवस्था में मिले हैं। जिनका पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज पशु चिकित्सा अधिकारी राज सिंह की देखरेख में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आरोप लगाने से पहले ‘डीएनए’ का फुल फॉर्म तो जान लेते, अखिलेश का सीएम योगी पर तंज 

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL